Indian Railways:- ट्रेन से यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट पर एक खास अपडेट सामने आया है.
वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर दी गई छूट एक बार फिर से बहाल हो सकती है. 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के पुरुष और 58 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को रेलवे की तरफ से ट्रेन टिकट में भारी छूट का फायदा मिलता था, जिसे फिर से शुरू किया जा सकता है.
समिति ने आग्रह किया कि भारतीय रेलवे की संसदीय समिति ने सरकार से रेलवे की ओर से छूट बहाल करने का आग्रह किया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेल मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति ने रेल मंत्रालय से सहानुभूतिपूर्वक वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेनों में यात्रा के दौरान दी जाने वाली रियायत को बहाल करने पर विचार करने का आग्रह किया है.
न्यूज एजेंसी को दी जानकारी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, समिति ने कहा कि रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना की स्थिति सामान्य हो गई है. समिति ने यात्री आरक्षण प्रणाली पर अपनी 12वीं कार्रवाई रिपोर्ट (17वीं लोकसभा) में भी यह इच्छा व्यक्त की थी. इसे कम से कम स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास में माना जा सकता है ताकि कमजोर और वास्तव में जरूरतमंद नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकें.
इससे पहले, मार्च 2020 से पहले, रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के मामले में सभी वर्गों में रेल यात्रा करने के लिए महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत और पुरुषों को 40 प्रतिशत की छूट देता था. रेलवे की ओर से यह छूट पाने के लिए बुजुर्ग महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु सीमा 58 वर्ष और पुरुषों के लिए 60 वर्ष थी, लेकिन कोरोना काल के बाद उन्हें दी जाने वाली सभी प्रकार की रियायतें समाप्त कर दी गई हैं.
यह जानकारी अश्विनी वैष्णव ने दी थी
दिसंबर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कह चुके हैं कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतें फिर से बहाल नहीं की जाएंगी. रेलवे की तरफ से पेंशन और सैलरी का बिल काफी ज्यादा हो गया है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों से जुड़ी सेवाओं के लिए 59000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी.

ये लेख आप हमारी वेबसाइट HARYANAJOBS.IN पर पढ़ रहे है. अगर आपको ये लेख अच्छा लगे तो लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करे। किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.