एक तो हमारे देश में जनसंख्या ज्यादा है और दूसरी बेरोजगारी खत्म नहीं हो रही वही कुछ चीजें भी ऐसी है। जहां साधारण सी नौकरी के लिए भी लाखों में पेमेंट दी जा रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि यहां नौकरी करने वालों को भी दूरबीन लेकर ढूंढना पड़ रहा है और तो और पूरा एक ग्रुप बनाकर ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जो स्वर्ग जैसी है जगह पर आकर नौकरी कर ले और इसे आबाद बनाएं।
हम जिस खूबसूरत जगह की बात कर रहे हैं वह है ऑस्ट्रेलिया का खूबसूरत शहर पर्थ। यहां नर्स पलंबर टीचर और जैसी नौकरियों के लिए भी आराम से साल 20 से 50 लाख रुपए तक मिल सकते हैं। यहां तनख्वाह ज्यादा है, लेकिन रहने खाने का खर्चा बहुत ही कम क्योंकि नौकरी करने वाले लोग यहां नहीं है फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बनाया गया है तो ब्रिटेन से लोगों को नौकरी के साथ सुविधाओं का लालच देकर उन्हें पर्थ ला रहा है।
नौकरी कर लो ,हम सब कुछ देंगे
इस प्रतिनिधिमंडल को ऑस्ट्रेलिया के राजनेता पाॅल पैपेलियो लीड कर रहे हैं। यह ब्रिटेन के लोगों को वादा कर रहे हैं कि उन्हें खुला आकाश साफ भेज और सस्ती जिंदगी देंगे बदले में उन्हें लाखों की सैलरी लेकर पर्थ में नौकरी करनी होगी। वे कहीं भी जाए सिर्फ ₹300 की टिकट में पहुंच जाएंगे। वहा तक पहुंचने के लिए उन्हें ज्यादा दूरी नहीं करनी होगी और मनोरंजन की तमाम सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगे बिजली का बिल भी ब्रिटेन से काफी कम होगा। इसके अलावा न तो कहीं पार्किंग के पैसे देने होंगे, न ही कोई टोल का चक्कर रहेगा। जिंदगी बिल्कुल आराम से चलेगी।

इसमें वैकेंसी भी कम नहीं है
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में जो नौकरियां निकाली गई है वह काफी साधारण है। जैसे नर्स ,टीचर ,डेंटिस्ट ,हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री, पुलिस, डॉक्टर और माइंस में काम करने वालों का भी वेलकम किया जा रहा है। नर्सेज को जहां साल के ₹5000000 से भी ज्यादा ऊपर हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सेकेंडरी टीचर्स के लिए 5300000 से ज्यादा का पैकेज दिया जा रहा है। खुले खुले हुए बड़े-बड़े घर भी यहां लोगों को मिल रहे हैं यह काफी सस्ते भी होंगे इतना सब कुछ मिलने के बाद भी अगर कोई नौकरी नहीं करना चाहे तो यह वाकई आश्चर्य की बात होगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.