• Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Read a Biography

Biography of Celebrity you need know

बैंक में लिंक करे मोबाइल नंबर

January 24, 2023 By Nupur Leave a Comment

Final Up to date On January 24, 2023

Financial institution Account Hyperlink Cellular Quantity : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे हिन्दी ब्लॉग पर। दोस्तों आज हम आपको बताएंगे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कैसे करते है। अगर दोस्तों आप भी अपने बैंक अकाउंट मे अपना मोबाईल नंबर बदलना चाहते है तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे। बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज करने के 2 आसान तरीके हम आपको बताने वाले है कृपया हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको सम्पूर्ण ओर सही जानकारी मिल सके।

आज के समय मे बैंक अकाउंट लगभग सभी नागरिकों के पास होता ही है। ऐसे मे बैंक अकाउंट की महत्वपूर्णता का पता लगाया जा सकता है की बैंक अकाउंट हमारे लिए कितना जरूरी है, बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़े हुए होने से आप अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी अपने मोबाईल पर प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अगर आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नंबर रजिस्टर है तो आप आसानी से मोबाईल बैंकिंग यानि मोबाईल से ऑनलाइन पैसों की लेन-देन कर सकते है वह भी घर बेठे।

Financial institution Account Hyperlink Cellular Quantity चेंज करने का कारण –

दोस्तों अगर आपके बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर है लेकिन जो मोबाईल नंबर आपके बैंक खाते से रजिस्टर है वह अगर किसी कारणवश बंद हो गया है तो ऐसे मे आपको अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज करने की आवश्यकता होती है। बैंक खाते मे मोबाईल नंबर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी चेंज कर सकते है। Financial institution Account Hyperlink Cellular Quantity करना बहुत ही आसान है।

Bank Account Link Mobile Number

दोस्तों अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट मे अपने मोबाईल नंबर चेंज करना चाहते है तो आप तीन आसान तरीकों से अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज कर सकते है। कौन कौन से ऐसे तीन तरीके है जिनसे आप अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज कर सकते है आइए जानते है –

  • ATM मशीन द्वारा बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज करना।
  • इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज करना।

ATM ( एटीएम ) से बैंक खाते मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज करे –

दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज करना चाहते है ATM ( एटीएम ) मशीन के द्वारा तो यह बहुत ही आसान है आप आसानी से अपने बैंक खाते मे रजिस्टर मोबाईल नंबर ATM मशीन के द्वारा चेंज कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक की एटीएम मशीन पर जाना है।
  • इसके बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन मे स्वाइप करे।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के सामने वाले बटन के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब दोस्तों आपको अपने एटीएम पिन दर्ज करने है।
  • इसके बाद Cellular Quantity Registration के सामने वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद दोस्तों चेंज मोबाईल नंबर का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब दोस्तों आपको अपने पुराने मोबाईल नंबर जो आपके बैंक खाते मे रजिस्टर है वह टाइप करना है।
  • इसके बाद Right के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब दोस्तों आपको अपने पुराने मोबाईल नंबर दुबारा टाइप करना है इसके बाद दुबारा Right पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद दोस्तों अब आपको Enter Your New Cellular Quantity का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप जो मोबाईल नंबर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करना चाहते है उसे टाइप करे ओर Right पर क्लिक करे।
  • दुबारा अपने नए मोबाईल नंबर को टाइप करके Right के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको मशीन की स्क्रीन पर मेसेज देखने को मिलेगा आपके मोबाईल नंबर पर एक Reference Quantity ओर एक OTP भेजा गया है आपको इसे 567676 नंबर पर सेंड करना है।
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट मे आपके मोबाईल नंबर चेंज हो जाएंगे।
  • दोस्तों इसके साथ ही आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर आपको बैंक अकाउंट की लेनदेन की सभी जानकारी भी देखने को मिल जाएगी।
  • दोस्तों यह प्रोसेस हमने आपको भारतीय स्टेट बैंक का बताया है कुछ बैंक मे यह प्रक्रिया अलग हो सकती है।

इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कैसे करे ?

दोस्तों अगर आप एटीएम मशीन से अपने बैंक खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज नहीं कर पा रहे है तो आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है। दोस्तो हम आपको भारतीय स्टेट बैंक मे इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा मोबाईल नंबर चेंज कैसे करे इसका प्रोसेस बता रहे है दूसरे बैंक मे यह प्रोसेस अलग हो सकता है –

  • सबसे पहले SBI Web Banking Account पर अपने आप को लॉगिन करे।
  • इसके बाद प्रोफाइल टेब मे जाकर पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करे।
  • प्रोफाइल पासवर्ड भरे। इसमे अपना नाम, ईमेल आईडी, ओर इंटरनेट बैंकिंग मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर आपको देखने को मिलेगी।
  • अब आपको हाइपरलिंक ( Change Cellular Quantity – Home Solely ) ( By OTP, ATM, Contect Middle ) पर क्लिक करे।
  • अब दोस्तों पर्सनल डिटेल्स जैसे की मोबाईल नंबर अपडेट नाम से एक नई स्क्रीन ओपन होगी इसमे आपको तीन टेब देखने को मिलेंगे 1. क्रीएट रिक्वेस्ट, 2. केन्सल रीक्वेस्ट 3. स्टेटस।
  • इसके बाद आपको अपना नया मोबाईल नंबर जो आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करना चाहते है इसे भरे ओर भरने के बाद रिसबमिट करे।
  • अब दोस्तों आपके सामने एक पॉप अप मेसेज आएगा, इसमे आपसे नए मोबाईल नंबर वेरीफाई करने के लिए पूछा जाएगा तो आपको Okay पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद दोस्तों आपके सामने नई स्क्रीन ओपन होगीइसमे मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए तीन ऑप्शन के द्वारा ऑप्शन आएगा जैसे की –
  • नए ओर पुराने दोनों मोबाईल पर ओटीपी के द्वारा
  • IRATA: एटीएम के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग रीक्वेस्ट अप्रूवल
  • कॉन्टेन्ट सेंटर के द्वारा अप्रूवल
  • अगर दोस्तों आपने दोनों मोबाईल नंबर पर OTP का ऑप्शन सलेक्ट किया है तो आपके पास नए ओर पुराने दोनों मोबाईल नंबर होने चाहिए।
  • इसके बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब दोस्तों आपके बैंक मे जितने भी अकाउंट होंगे व सब आपको देखने को मिलेंगे।
  • आपको डेबिट कार्ड की मौजूदगी वाले अकाउंट को सलेक्ट करना है ओर प्रोसीड पर क्लिक करना है। SBI के एटीएम कार्ड वेलिडेशन स्क्रीन पर पेज रीडायरेक्ट हो जाएगा। यहाँ पर अकाउंट से जुड़े सभी एटीएम कार्ड देखने को मिल जाएंगे।
  • इसके बाद सक्रिय एटीएम कार्ड को चुने ओर कनफर्म पर क्लिक करे, इसके बाद आपके सामने नई स्क्रीन ओपन होगी यहा पर आपने जो एटीएम चुना है उसका नंबर देखने को मिलेगा। पिन समेत कार्ड की डिटेल्स भरकर एक टेक्स्ट बॉक्स मे दिए गए टेक्स्ट को निर्धारित बॉक्स मे बरे ओर प्रोसीड पर क्लिक करे।
  • सफलतापूर्वक वेलिडेट होने पर पुराने ओर नए दोनों मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा इसके बाद दोनों मोबाईल नंबरो से चार घंटे के अंतर्गत ACTIVATE <8 अंकों का ओटीपी ><13 अंकों का रेफरेंस नंबर> 567676 पर एसएमएस करना होगा।
  • जैसे की आप उदाहरण समझिए – ACTIVATE 12345678 UM12051500123 लिखकर 567676 नंबर पर आपको इस प्रकार से एसएमएस करना है।
  • OTP ओर रेफरेंस नंबर वेलिडेट होने के बाद नया मोबाईल नंबर Activate हो जाएगा ओर इससे जुड़ा एसएमएस प्राप्त होगा।
  • इस प्रकार से दोस्तों आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज कर सकते है।

Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद


Wiki Biography

  • Financial institution Account Hyperlink Cellular Quantity चेंज करने का कारण –
  • Related posts:

Related posts:

मोबाइल नंबर लिंक करें यहाँ से आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट कैसे पता करें IPPB की नई सर्विस घर बैठे लिंक करने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर, जाने पूरी प्रक्रिया? अपना पैसा 1000 चेक करें मोबाइल नंबर
See also  U čast predaka i slavne istorije

Filed Under: News

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Recent Posts

  • TS ECET Result 2023 download from ecet.tsche.ac.in
  • TS ECET Answer Key 2023, Raise Objections at ecet.tsche.ac.in
  • Mel Wherry (TikTok Star) Wiki, Biography, Age, Boyfriend, Family, Facts, and Many More.
  • MJPRU Result 2023, BA BSc BCom, 1st 2nd 3rd Year, Check Online
  • Here is What Happened to Beth Brother Jonathan Thomas

Copyright © 2023 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in