• Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Read a Biography

Biography of Celebrity you need know

पीएचडी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को खुशखबरी! रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी डेट बढ़ाई गई

January 24, 2023 By Nupur Leave a Comment

PhD NEW ADMISSION 2023: –हाल ही में लखनऊ विश्वविद्यालय सत्र 2023-24 पीएचडी रेगुलर डिग्री के ऑनलाइन प्रवेश फार्म की आखिरी तिथि को बढ़ा दी है। लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 पीएचडी रेगुलर डिग्री के लिए आवेदन की तिथि 16 जनवरी से बढ़ाकर 25 जनवरी तक कर दी है, इससे बड़े पैमाने  छात्रों को आवेदन करने के लिए समय मिल गया है।जो भी छात्र-छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी करना चाहते हैं अब वह 25 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन करने के लिए छात्र अपने मोबाइल के जरिए ही लखनऊ यूनिवर्सिटी का ऐप डाउनलोड करके फॉर्म भर सकते हैं अथवा विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन  करने वाले छात्र आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए दो हजार निर्धारित किया गया जो छात्र को जमा करना होगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी करने के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पहले छात्रों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके पास आवश्यक सभी दस्तावेज मौजूद है। आवेदन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इसके लिए आप यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

                       PhD NEW ADMISSION 2023 HIGHLIGHT

college title  Lucknow college 
Program PhD admission 2023
Registration begin from December 2022
Final date for registration 25 January 2023
registration mode on-line
Examination date notified quickly
Examination program yr 2023
official web site https://www.lkouniv.ac.in/
helpline  05 224150500

Sainik Faculty Emptiness 2023 – सैनिक स्कूल भर्ती 2023 आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

                  PhD NEW ADMISSION 2023:की मुख्य बिंदु

PhD NEW ADMISSION 2023

  • लखनऊ यूनिवर्सिटी में आवेदन करने वाले छात्र अब 25 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे
  •  छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण अभी तक बहुत से छात्र ऐसे थे जिनका आवेदन नहीं हो पाया था वह आवेदन कर सकेंगे
  • ऑनलाइन माध्यम से ही छात्र आवेदन कर सकेंगे
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी में SC तथा ST के छात्रों को मात्र ₹1000 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा
  • जनरल, ओबीसी. ईडब्ल्यूएस  आदि वर्ग के छात्रों के लिए ₹2000 फीस निर्धारित की गई है

पीएचडी के बारे में

दोस्तों हमारे बीच बहुत से ऐसे साथियों होते हैं जो पीएचडी कर रहे होते हैं पीएचडी शब्द काफी लोकप्रिय है हम सभी के बीच में अक्सर हम लोग शिक्षा के क्षेत्र में जब भी बात करते हैं तो पीएचडी की जिक्र आ ही जाती है। पीएचडी डिग्री है जो शिक्षा के क्षेत्र की सबसे टॉप लेवल की मानी जाती है ,क्योंकि पीएचडी करने के बाद विद्यार्थी अपने नाम से पूर्व में डॉक्टर  लगाने लगते हैं।

पीएचडी एक डिग्री है जो 3 साल का होता है जिसे 6 साल के अंदर पूरा किया जा सकता है यह डिग्री विद्यार्थी द्वारा लिए जाने के बाद किसी भी विद्यार्थी के नाम के आगे  वह डॉक्टर लगा सकता है और वह देश भर के कॉलेज में प्रोफेसर अथवा लेक्चरर बनने के योग्य हो जाता है।

पीएचडी की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत विद्यार्थी अपने आपको टॉप लेवल तक लेकर जा सकता है अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द इस्तेमाल कर सकता है और वह कॉलेज में प्रोफेसर बनने का अपना सपना पूरा कर सकता है।पीएचडी एक डॉक्टर डिग्री है जिसकी अंदर किसी भी एक विषय का अध्ययन करें अनुसंधान के साथ कराया जाता है यानी कि उस विषय का पुरा निचोड़ उस विद्यार्थी के पास मौजूद रहता है।पीएचडी एक प्रकार से अंग्रेजी का शॉर्ट फॉर्म है जिसे हिंदी में ‘डॉक्टर आफ फिलासफी’ कहा जाता है।

                  पीएचडी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

पीएचडी एक बहु प्रतिष्ठित डिग्री है इसको पाने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले योग्यता का मापदंड पूरा करना ही होता है ।पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को नीचे दी गई निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना पड़ता है-

  • पीएचडी करने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के पश्चात ग्रेजुएशन उच्च अंकों से उत्तीर्ण करना होता है,
  •  ग्रेजुएशन करने के पश्चात विद्यार्थी को मास्टर डिग्री अर्थात पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 55% अंक  के साथ उत्तीर्ण  करना रहता है
  • मास्टर डिग्री प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी को उसी डिग्री के अनुसार पीएचडी करने के लिए आवेदन करना होता है आवेदन करने के पश्चात विद्यार्थी को उसके लिए एंट्रेंस की परीक्षा देनी होती है
  •  एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही विद्यार्थी पीएचडी के लिए योग्य माना जाता है आदि

PhD NEW ADMISSION 2023:पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

लखनऊ विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए  विद्यार्थियों को उनके कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस जमा करना होता है यदि कोई छात्र जनरल केटेगरी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अथवा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आता है तो उसे ₹2000 आवेदन शुल्क जमा करना होता है जबकि कोई छात्र दिव्यांग है  या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से आता है तो ऐसे उम्मीदवारों को ₹1000  आवेदन फीस के रूप में जमा करना रहता है। आपको बताते चलें दोस्तों की पहले आवेदन करने की आखिरी तिथि 16 जनवरी थी अब इस तिथि को बढ़ाकर 25 जनवरी कर दिया गया है।

PhD NEW ADMISSION 2023

        PhD NEW ADMISSION 2023:आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. ईमेल आईडी
  2.  मोबाइल नंबर
  3.  अल्टरनेट मोबाइल नंबर
  4.  आधार कार्ड
  5.   स्कैन किया गया फोटो
  6.  हस्ताक्षर किया गया फोटो
  7.  आईडी प्रूफ
  8.  ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  9.  आय प्रमाण पत्र
  10.   जाति प्रमाण पत्र
  11.  निवास प्रमाण पत्र
  12.  पिछले शैक्षणिक संस्थाओं का सर्टिफिकेट आदि 

        PhD NEW ADMISSION 2023:आवेदन करने की प्रक्रिया

  • यदि कोई छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी  से पीएचडी की डिग्री हासिल करना चाहता है तो उसे सबसे पहले विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगाPhD NEW ADMISSION 2023 
  • अब आप लखनऊ यूनिवर्सिटी के  होम पेज पर आ चुके होंगे
  •  इसके बाद अब आप  खुद को लखनऊ यूनिवर्सिटी के पोर्टल रजिस्टर्ड करेंPhD NEW ADMISSION 2023
  •  इसके अब  शैक्षणिक योग्यता को ध्यानपूर्वक भरें
  •   फिर फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर को अपलोड करें
  •   अब आपको अगले चरण में शुल्क का भुगतान करना होता है इस प्रक्रिया को पूरा करें
  •  शुल्क का भुगतान करने के बाद अपना फाइनल सबमिशन को सबमिट कर दें
  •  इस तरह से आपका लखनऊ यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा
  •  अपने फाइनल सबमिशन का 1 प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास अवश्य रखने भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है 
  • आवेदन करने के बाद यदि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होती है तो आप इस नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं-05 224150500

ऊपर हमारे द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है फिर भी छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वह लखनऊ यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके ताजा सूचनाओं को एक बार पढ़ ले।

निष्कर्ष-PhD NEW ADMISSION 2023

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले से बहुत से युवाओं को फायदा होने वाला है क्योंकि ऐसे बहुत से छात्र थे जिन्होंने अभी तक यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए एडमिशन नहीं ले पाए थे वह अब एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिससे पीएचडी करने का सपना देख रहे छात्रों का सपना पूरा होने की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है।

क्विक लिंक्स

IBPS SO Consequence 2023 Out: Prelims Consequence Direct Hyperlink, Lower Off, Mains Examination DatePM Mudra Mortgage On-line Apply Kaise Kare: बिना गारंटी लोन प्राप्त करने के लिए करे आवेदन, ये है पूरी आवेदन प्रक्रिया

Bihar Board Admit Card 2023: मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

                       FAQ’s For PhD NEW ADMISSION 2023

पीएचडी क्या है?

पीएचडी अंग्रेजी का एक शर्ट फार्म है जिसे हिंदी में डॉक्टर आफ फिलासफी कहा जाता है और अंग्रेजी में भी इसे डॉक्टर आफ फिलासफी ही कहा जाता है। यह एक डॉक्टर डिग्री होती है जो छात्र पीएचडी कर लेता है वह अपने नाम से पहले डॉक्टर लगाने के लिए योग्य हो जाता है। पीएचडी करने के बाद कोई भी छात्र देश भर की कॉलेज में प्रोफेसर अथवा लेक्चरर बनने की योग्य हो जाता है। पीएचडी डिग्री के आधार पर उसे बहुत से कालेजों में सहयोगी टीचर के रूप में पढ़ाने के लिए आसानी से मिल जाता है।

पीएचडी करने के लिए कितने पैसे खर्च करने होते हैं?

पीएचडी करने के लिए ज्यादा पैसा खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होती है इसके लिए 15000 से लेकर ₹20000 प्रति वर्ष का खर्च आता है। यदि छात्र चाहे तो पीएचडी के दौरान भी एक बहुत अच्छा कमाई कर सकता है जो उसे सरकार द्वारा स्कॉलरशिप के रूप में मुहैया कराई जाती है।

पीएचडी करने के लिए क्या करना होगा?

पीएचडी करने के लिए जो छात्र मास्टर डिग्री हासिल कर चुके हैं उन्हें यूजीसी नेट का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है यदि वे इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तब आपको प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी का कॉलेज प्रदान कराया जाता है। कोई भी छात्र पीएचडी केवल एक विषय में ही कर सकता है उसे उस विषय से संबंधित अनुसंधान करना होता है साथ ही उस विषय के विषय में गहरी जानकारी रखनी रहती है।

Wiki Biography

    •                        PhD NEW ADMISSION 2023 HIGHLIGHT
  •                   PhD NEW ADMISSION 2023:की मुख्य बिंदु
    •                   पीएचडी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
    • PhD NEW ADMISSION 2023:पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
  •         PhD NEW ADMISSION 2023:आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
  •         PhD NEW ADMISSION 2023:आवेदन करने की प्रक्रिया
    • निष्कर्ष-PhD NEW ADMISSION 2023
  • क्विक लिंक्स
    •                        FAQ’s For PhD NEW ADMISSION 2023
    • पीएचडी क्या है?
    • पीएचडी करने के लिए कितने पैसे खर्च करने होते हैं?
    • पीएचडी करने के लिए क्या करना होगा?
    • Related posts:

Related posts:

पी.एम किसान योजना मे 6,000 रुपयों आवेदन करने वाले किसान ध्यान दें सरकार इन छात्रों को दे रही है ₹30000 की स्कॉलरशिप जाने पूरी प्रक्रिया,यहां करें आवेदन छात्रों को दी जा रही है ₹6 लाख, आवेदन प्रक्रिया शुरू है यहां आवेदन करें PM Yasasvi Scheme 2023:-सरकार देशभर के छात्रों को 1.25 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दे रही है जाने पूरी प्रक्रिया है यहां आवेदन करें
See also  Netflix propose enfin cette fonctionnalité réclamée par tous ses abonnés

Filed Under: News

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Recent Posts

  • TS ECET Answer Key 2023, Raise Objections at ecet.tsche.ac.in
  • Mel Wherry (TikTok Star) Wiki, Biography, Age, Boyfriend, Family, Facts, and Many More.
  • MJPRU Result 2023, BA BSc BCom, 1st 2nd 3rd Year, Check Online
  • Here is What Happened to Beth Brother Jonathan Thomas
  • TS LAWCET Answer Key 2023 download from lawcet.tsche.ac.in

Copyright © 2023 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in