Jio E Sim Kaise Activate Kare: क्या आप भी जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए धमाकेदार खुशखबरी है कि, अब जियो कम्पनी द्धारा Jio E Sim को लांच कर दिया गया है जिसकी मदद से बिना सिम कार्ड के भी फोन पर बाते, इन्टरनेट उपयोग व सभी अन्य काम कर पायेगे और इसी विषय पर केंद्रित इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि, Jio E Sim Kaise Activate Kare?
आपको बता दें कि, Jio E Sim को एक्टिवेट करने के लिए आपको स्मार्टफोन या डिवाईस मुख्य एंव अनिवार्य तौर पर Jio E Sim के अनुकूल ( कम्पेटिबल ) होना चाहिए तभी आप अपने स्मार्टफोन मे ई सिम कार्ड का प्रयोग करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
आर्टिकल के अन्त मे हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Learn Additionally – Mere Naam Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare: अब घर बैठे पता करे कि, आपके नाम से कितने और कौन से नबंर चालू है?
Jio E Sim Kaise Activate Kare – Highlights
Title of Firm | Jio Telecom Firm |
Title of the Article | Jio E Sim Kaise Activate Kare? |
Sort of Article | Newest Replace |
Detailed Data | Please Learn the Article Fully. |
जियो के ने लांच किया Jio E Sim, बिना सिम कार्ड के करे दिल खोलकर बातें – Jio E Sim Kaise Activate Kare?
इस आर्टिकल में हम, आप सभी जियो सिम कार्ड यूजर्स का हार्दिक स्वागत करना चाहते है तो आपको बताना चाहते है कि, जियो कम्पनी ने, आपके बातों के अनुभव को अगले लेवल तक ले जाने के लिएJio E Sim को लांच किया गया है जिसकी मदद से आप बिना किसी सिम कार्ड के ही अपनो से दिल खोल कर बाते कर पायेगे औऱ इसीलिए हम आपको बतायेगे कि, Jio E Sim Kaise Activate Kare?
आपको बता दें कि, Jio E Sim Activate करने के लिए आप सभी जियो यूजर्स को ऑफलाइन प्रक्रिया को अफनाना होगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से अपने – अपने जियो ई सिम कार्ड को एक्टिवेट कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सके और
आर्टिकल के अन्त मे हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Learn Additionally – E Sim Launched New Replace: बिना सिम कार्ड के मिलेगे कुल 5 बड़ी कम्पनियों के नेटवर्क, जाने क्या है न्यू अपडेट?
Step By Step On-line Technique of Jio E Sim Kaise Activate Kare?
आप सभी जियो सिम कार्ड यूजर्स आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने – अपने ई सिम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- Jio E Sim Kaise Activate Kare करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Setting में जाना होगा,
- इसके बाद आपको About के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको आपका IMEI and EID Quantity देखने को मिलेगा जिसे आपको नोट करके सुरक्षित रखना होगा,
- अब आपको अपने एक्टिव जियो सिम कार्ड वाले डिवाइस से GETESIM 32 अंको का EID Quantity और 15 अंको का IMEI Quantity को मैसेज मे टाईप करना होगा,
- इसके बाद आपको इस मैसेज को 199 पर SMS कर देना होगा,
- इसके बाद आपको आपके फोन मे ही E Sim Quantity ( 19 Digits ) और E Sim Profile Configeration Particulars प्राप्त होगी,
- अब आपको दुबारा से एक मैसेज टाईप करना होगा जिसमे आपको SIMCHG को टाईप करके E Sim के 19 अंको को टाईप करके भेजना होगा,
- इसके बाद आपको कुल 2 घंटे के बाद आपको आपके E Sim Processing के बारे मे अपडेट मिलेगा,
- इसके बाद आपको एक मैसेज टाईप करना होगा जिसमे आपको केवल ” 1 ” लिखकर इसे 183 पर भेजना होगा,
- इसके बाद आपको आपके जियो नंबर पर एक फोन आयेगा जिसमे आपसे आपके 19 अंको वाला E Sim Number पूछा जायेगा जिसे दर्ज करना होगा और
- अन्त मे आपका ई सिम एक्टिवेट हो जायेगा आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने – अपने Jio E Sim को एक्टिवेट कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
सारांश
अपने सभी जियो यूजर्स को हमने इस आर्टिकल मे ना केवल Jio E Sim के बारे मे उपलब्ध सभी जानकारीयां प्रदान की बल्कि हमने आपको विस्तार से स्टेप बाय स्टेप करके यह भी बताया कि, Jio E Sim Kaise Activate Kare ताकि आप जल्द से जल्द अपने – अपने Jio E Sim को एक्टिवेट करके इसका लाभ प्राप्त कर सके औऱ
आर्टिकल के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – Jio E Sim Kaise Activate Kare?
मैं अपने जिओ ई सिम का उपयोग कैसे करूं?
आपको 199 पर एक एसएमएस GETESIM संदेश भेजना होगा, जो आपको ईआईडी और आईएमईआई नंबर प्रदान करेगा। फिर आपको 32 अंकों का एक्टिवेशन कोड, 19 अंकों का eSIM नंबर और eSIM व्यक्तिगत विवरण दिया जाएगा। इसके बाद, सेटिंग्स में जाएं और eSIM को कॉन्फ़िगर करने के लिए कनेक्शंस चुनें। अब, सिम कार्ड प्रबंधक का चयन करें।
ESIM एक्टिवेशन में कितना समय लगता है?
नोट: eSIM लगभग सक्रिय हो जाएगा। 2 घंटे , कृपया प्राप्त होने पर तुरंत क्यूआर कोड स्कैन करें। इस दौरान फिजिकल सिम काम करता रहेगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.