• Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Read a Biography

Biography of Celebrity you need know

जानिए क्या है LIC कन्यादान योजना, अब कन्याओं को ₹121 के निवेश पर मिलेंगे 27 लाख रुपए, पूरी जानकारी पढ़िए:

March 17, 2023 By Nupur Leave a Comment

LIC Kanyadan Scheme 2023: नमस्कार दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में हम आपका दिल से हार्दिक स्वागत करते हैं। दोस्तों क्या आपके परिवार में भी कोई बेटी है जिस की फिक्र आपको हमेशा सताती रहती है यदि आपका जवाब हां है तो यह लेख आप अंत तक पढ़े। इस लेख में निश्चित रूप से हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिससे आपका  यह टेंशन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। जी हां दोस्तों भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) समय-समय पर ऐसी योजनाएं शुरू करता रहता है जिससे लोगों को अपने आने वाली पीढ़ियों यानी अपने बच्चों  की पढ़ाई लिखाई की टेंशन की समस्या दूर हो सके।

 दोस्तों भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) द्वारा एक ऐसी ही योजना का शुरुआत किया गया है जिसका नाम है कन्यादान योजना यह भारत कि जीवन बीमा कंपनी ने बेटियों की शादी और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए छोटा निवेश करने हेतु इस योजना को शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी तथा पढ़ाई लिखाई के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह छोटा प्लान 25 साल के लिए है इसके बाद आपकी बेटी का पढ़ाई लिखाई का खर्च तथा शादी का खर्च का टेंशन खत्म हो जाएगा।

दोस्तों लेख के अंत में हम कुछ आपको लिंक भी मुहैया कराएंगे जिसकी मदद से सीधे आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

LIC Kanyadan Scheme 2023- Overview

Title of the Scheme LIC Kanyadan Scheme
Title of Company Life Insurance coverage Company of India
Title of Article LIC Kanyadan Scheme 2023
Who Can Apply? All India Candidates Can Apply(solely Ladies)
Mode of Utility Offline
Expenses of Utility NIL
Age Restrict For Schemes? 18 Yrs To 50 Yrs
Official Web site Click Here

LIC Kanyadan Scheme क्या है? पूरी जानकारी पढ़ें-जाने कैसे मिलेगा 25 साल बाद 27 लाख रुपए 

LIC Kanyadan Scheme भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा बालिकाओं के लाभ के लिए दी जाने वाली एक विशेष जीवन बीमा पॉलिसी है।एलआईसी कन्यादान योजना का मुख्य उद्देश्य माता–पिता को अपनी बेटी के भविष्य के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें उनकी शिक्षा और शादी के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। यह योजना आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C और धारा 10(10D) के तहत कर लाभ भी प्रदान करती है।

  • Goal: योजना का प्राथमिक उद्देश्य भविष्य में बालिका की शिक्षा और विवाह के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।
  • Eligibility: एलआईसी कन्यादान योजना 0 से 12 वर्ष की आयु के बीच की बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा ली जा सकती है।
  • Coverage time period: पॉलिसी अवधि न्यूनतम 13 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है।
  • Premium cost: प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक किया जा सकता है। प्रीमियम भुगतान अवधि पॉलिसी अवधि माइनस तीन वर्ष तक सीमित है।
  • Sum assured: न्यूनतम बीमा राशि रुपये है। 1 लाख, और कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

Advantages Of Scheme-LIC Kanyadan Scheme 2023

  • Maturity profit: परिपक्वता पर, बीमा राशि के साथ बोनस, यदि कोई हो, पॉलिसीधारक को भुगतान किया जाता है।
  • Dying profit: पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में, नामांकित व्यक्ति को बोनस के साथ बीमा राशि, यदि कोई हो, का भुगतान किया जाता है।
  • Give up worth: कम से कम तीन पूर्ण वर्षों के लिए प्रीमियम के भुगतान के बाद पॉलिसी का समर्पण किया जा सकता है।
  • Mortgage facility: कम से कम पूरे तीन वर्षों तक प्रीमियम के भुगतान के बाद पॉलिसी के तहत ऋण सुविधा उपलब्ध है।
  • Tax advantages: भुगतान किया गया प्रीमियम धारा 80सी के तहत कर कटौती के लिए पात्र है, और परिपक्वता या मृत्यु लाभ आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10(10डी) के तहत कर-मुक्त है।

कुल मिलाकर, एलआईसी कन्यादान योजना एक बालिका के भविष्य के लिए बचत करने का एक शानदार तरीका है, साथ ही उसकी शिक्षा और शादी के लिए वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करती है।

एल आई सी कन्यादान योजना का उद्देश्य

 भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड  द्वारा इस LIC Kanyadan Scheme 2023 योजना को शुरू किए जाने का मुख्य उद्देश्य है कि बेटी की शादी तथा उसकी शिक्षा के लिए बचत को सुनिश्चित करना। जिससे बेटियों की पढ़ाई लिखाई तथा उसकी बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए, जवानी में उसे किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े।  इस स्कीम के माध्यम सेअभिभावक अपने कमाई का छोटा सा हिस्सा भी अपनी बेटियों के लिए इन्वेस्ट कर पाएंगे।

भारतीय जीवन बीमा निगम के इस योजना का एक लाभ यह होगा कि बेटी के युवा अवस्था में जब उसकी पढ़ाई कंप्लीट हो जाएगी तो उससे कुछ धन इकट्ठा भी मिलेगा जिससे वह स्वरोजगार शुरू कर सकती है और अपने साथ-साथ कुछ अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करा  सकेगी।

Put up Workplace RD: मात्र 5 साल निवेश करके पाये पूरे ₹3 लाख 48 हजार 480 रुपय, जाने क्या है योजना?

योजना से  जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां-LIC Kanyadan Scheme 2023

एक्सक्लुजंस– 

यदि पॉलिसी धारक पालिसी के शुरू होने के 12 महीने के अंदर ही आत्महत्या कर लेता है तो ऐसे केस में उसे इस पॉलिसी का कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।

ग्रेस पीरियड- 

भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड की इस पॉलिसी के अंतर्गत 30 दिन का ग्रेस पीरियड, त्रैमासिक भुगतान की स्थिति में प्रदान किया जाता है,  स्कीम के अंतर्गत मासिक भुगतान की स्थिति में 15 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है। अर्थात ग्रेस पीरियड के दौरान पॉलिसी धारक से किसी भी प्रकार का लेट फीस चार्ज की वसूली नहीं किया जाता है। अगर पॉलिसी का धारक ग्रेस पीरियड की एक्सपायरी डेट से पहले प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाता है तो ऐसी स्थिति में उसकी पॉलिसी को टर्मिनेट किया जा सकता है।

फ्री लुक पीरियड– 

इस योजना के अंतर्गत पालिसी धारक को 15 दिन का फ्री लुक पीरियड  दिया जाता है, पीरियड पॉलिसी शुरू होने की तारीख से यह लाभ उसे मिलना शुरू हो जाता है। यदि वह पॉलिसी धारक अपनी पॉलिसी की किसी भी नियम व शर्तों से संतुष्ट नहीं होता है तो वह चाहे तो इस पॉलिसी से खुद को बाहर निकाल सकता है।

कन्यादान पालिसी से टैक्स में होने वाले बेनिफिट-LIC Kanyadan Scheme 2023

  • LIC Kanyadan Scheme 2023 के अंतर्गत आवेदकों को टैक्स तथा अन्य प्रकार के लाभ कुछ इस प्रकार से हैं –
  • Tax profit : पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत कर लाभ के लिए पात्र हैं। परिपक्वता आय भी उसी अधिनियम की धारा 10(10D) के तहत कर-मुक्त होती है।
  • Mortgage facility: वित्तीय आपात स्थिति के मामले में, पॉलिसीधारक पॉलिसी के विरुद्ध ऋण सुविधा का लाभ उठा सकता है।योजना में इसका प्रावधान किया गया है।
  • Bonus additions: पॉलिसी बोनस एडिशन का विकल्प प्रदान करती है, जो समय के साथ पॉलिसी के मूल्य को बढ़ा सकती है।

कुल मिलाकर, एलआईसी LIC Kanyadan Scheme 2023 योजना बालिकाओं को वित्तीय सुरक्षा और लचीलापन प्रदान करती है और माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य के लिए योजना बनाने में मदद कर सकती है।

योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज-LIC Kanyadan Scheme 2023

  • लड़की के अभिभावक का पहचान पत्र,
  •  लड़की का आधार कार्ड
  • आवेदक बालिका का बैंक खाता
  •  पैन कार्ड
  •  जन्म प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  चालू मोबाइल नंबर आदि।

उपरोक्त में बताए गए दस्तावेज की मदद से आप इस योजना में बड़ी ही आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 

LIC Kanyadan Scheme 2023- में आवेदन कैसे करें?-LIC Kanyadan Scheme 2023

आप सभी अभिभावक जो कि, अपनी बहन अथवा बेटियों का आवेदन  भारतीय जीवन बीमा निगम  के तहत  कन्यादान योजना 2023  मे,  आवेदन  करना चाहते है तो इन चरणों का अनुसरण करते हुए आप इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं जो प्रकार से हैं –

  • LIC Kanyadan Scheme 2023 में, अपनी बेटियों का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी  जीवन बीमा निगम  कार्यालय  मे, जाना होगा तथा ,
  • अब यहां पर आने के बाद आपको  LIC Kanyadan Scheme 2023 – एप्लीकेशन फॉर्म  प्राप्त करना होता है,
  • इसके बाद आपको सावधानी पूर्वक इस  एप्लीकेशन फॉर्म  को भरना होगा,
  • आवेदन फार्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व- प्रमाणित  करके अटैच करना होगा और
  • अन्त मे, आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज तथा भरे हुए आवेदन फॉर्म  को  संबंधित कार्यालय  में, जमा करना  होता है औऱ इसकी  रसीद  प्राप्त कर लेनी  होती है आदि।

भाइयों एवं बहनों उपरोक्त में बताए गए चरणों का अनुसरण करते हुए आप इस LIC Kanyadan Scheme 2023 योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं और अपनी बिटिया के जीवन को सिक्योर बना सकते हैं।

सारांश-LIC Kanyadan Scheme 2023

 दोस्तों, भाइयों एवं बहनों,  उपरोक्त में हमने आपको LIC Kanyadan Scheme 2023  योजना से जुड़ी हर जानकारी आपको मुहैया करा दी है, हम उम्मीद करते हैं हमारा यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। हमने इस लेख के माध्यम से न सिर्फ योजना के बारे में आपको बताया है बल्कि इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में भी आपको चरणबद्ध तरीके से अवगत कराया है। दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप उपरोक्त बताए गए जानकारी  का अनुसरण करते हुए आप इस योजना में आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे और अपने बिटिया का भविष्य को सिक्योर करने में आपको काफी मदद मिलेगी।

 आज के लड़कियों के प्रति माता-पिता का लगाव् पहले की अपेक्षा में काफी बड़ा है फिर भी  अभी कुछ मामलों में लड़कियां लड़कों के मामले में पिछड़ी हुई हैं इसके लिए यदि आप भी उनके भविष्य हेतु कुछ धन इकट्ठा करके रखते हैं तो निश्चित रूप से यह देश की बेटियां आगे इस धन का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल करके एक नया व्यवसाय शुरू कर सकती हैं या फिर कोई भी कार्य शुरू कर सकती है जिससे देश में महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव हो सकेगा। 

क्विक लिंक्स

Wiki Biography

  • LIC Kanyadan Scheme 2023- Overview
  • LIC Kanyadan Scheme क्या है? पूरी जानकारी पढ़ें-जाने कैसे मिलेगा 25 साल बाद 27 लाख रुपए 
    • Advantages Of Scheme-LIC Kanyadan Scheme 2023
    • एल आई सी कन्यादान योजना का उद्देश्य
    • योजना से  जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां-LIC Kanyadan Scheme 2023
    • कन्यादान पालिसी से टैक्स में होने वाले बेनिफिट-LIC Kanyadan Scheme 2023
    • योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज-LIC Kanyadan Scheme 2023
  • LIC Kanyadan Scheme 2023- में आवेदन कैसे करें?-LIC Kanyadan Scheme 2023
    • सारांश-LIC Kanyadan Scheme 2023
  • क्विक लिंक्स
    • Related posts:

Related posts:

LIC में रोजाना मात्र ₹ 121 रुपयो का निवेश करे और पाये पूरे ₹ 27 लाख रुपय, जाने क्या है पूरी योजना? Sukanya Samriddhi Yojana Vs LIC Kanyadan Yojana, आपकी बेटी के लिए कौन सी योजना है सबसे अच्छी, जाने पूरी जानकारी पोस्ट ऑफिश की इस स्कीम मे मिलेगा सिर्फ ₹ 50 रुपयो का निवेश करने पर पूरे ₹35 लाख, जाने क्या है पूरी योजना? बेटियों को मिलेंगे 7400000 रुपए तक, यहां देखें पूरी जानकारी
See also  Nintendo nails Bowser: the hacker forced to pay a millionaire fine

Filed Under: News

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Recent Posts

  • Guided tour of Steven Spielberg’s € 130 million super-yacht
  • WBSCTE 5th Semester Result 2023 Link, Check Online @webscte.co.in
  • Brett Waterman Married, Wife, Age, Height, Net Worth, Wikipedia-Bio.
  • SSC GD Physical Test Admit Card 2023 Link, PST/PET Date
  • बेरोजगारी भत्ता की लिस्ट में नाम चेक करें जिनको पैसा मिलना है उनका नाम आ गया है

Copyright © 2023 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in