How To Crack UGC NET: क्या आप भी नेट परीक्षार्थी जो कि, आंखो में Assistant Professor बनने का सपना सजाये है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध होने वालाा है क्योंकि हम, आपको इस लेख विस्तार से बतायेगे कि, How To Crack UGC NET?
इस लेख में हम, आपको ना यह बताने का प्रयास करेगे कि, How To Crack UGC NET बल्कि हम, आपको नेट परीक्षा को पास / क्रेक करने के लिए कुछ कारगर टिप्स व असरदार ट्रिक्स के बारे मेे भी बतायेगे ताकि ओआप आसानी से नेट परीक्षा को पास कर सकें तथा
लेख के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Learn Additionally – Ayushman Card E KYC: Ayushman Card E KYC की प्रक्रिया हुई शुरु, घर बैठे खुद से करें अपना E KYC?
How To Crack UGC NET : Overview
Identify of the Company | Nationwide Testing Company ( NTA ) |
Identify of the Article | How To Crack UGC NET |
Kind of Article | Newest Replace |
Identify of the Examination | UGC NET |
Detailed Info of How To Crack UGC NET? | Please Learn The Article Utterly. |
असिसटेन्ट प्रोफेसर बनने का सपना करें साकार, जाने कैसे पहले प्रयास में करें नेट क्रेक – How To Crack UGC NET?
हमारे सभी परीक्षार्थी व उम्मीदवार जो कि, Assistant Professor के तौर पर करियर बनना चाहते है और UGC NET को पहले प्रयास मे ही क्रेक करना चाहते है वे इन टिप्स व ट्रिक्स को अपनाकर UGC NET को क्वालिफाई कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Learn Additionally – Pan Aadhaar Hyperlink After Final Date: अब घर बैठे रद्द हो चुके पैन कार्ड को एक्टिवेट करें, जाने क्या है पूरा प्रोसेस और कितने रुपयो का चालान भरना होगा?
UGC NET को क्रेक करने के लिए जरुरी समझे जाने वाले टूल्स को साथ में रखें
UGC NET को क्रेक करने के लिए कुछ जरुरी टूल्स को अपने साथ में रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- UGC NET Up to date Syllabus,
- Examination Sample and
- PYQ ( Earlier 12 months Query Papers ) आदि।।
परीक्षा की तैयारी के दौरान PYQ ( Earlier 12 months Query Papers ) का अभ्यास करते रहें?
- UGC NET परीक्षा को पास करने के लिए PYQ ( Earlier 12 months Query Papers ) की तैयारी व नियमित अभ्यास को मूल मंत्र माना जाता है क्योंकि इससे आपको परीक्षा के पैर्टन, स्वरुप और आगामी परीक्षाओं मे पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों का अनुमान लगाने की क्षमता प्राप्त होती है और
- इसीलिए आप PYQ की तैयारी करके नेट एग्जाम को आसानी से क्रेक कर सकते है और सफलता अर्जित कर सकते है।
UGC NET क्रेक करने के लिए रोड – मैप बनायें और फिर तैयारी करें
- बिना योजना या रणनीति के कार्य सिद्ध नहीं होते है और लिए आप सभी परीक्षार्थियो को अपनी – अपनी UGC NET Examination को क्रेक करने के लिए सबसे पहले एक रोड – मैप बनाना चाहिए जिसमें आप पहले ही निर्धारित कर लें कि, आपको कब क्या करना है, कैसे करना है, क्या नहीं करना और अन्य में आपको कैसे अपनी तैयारी को अन्तिम रुप देना है ताकि आप परीक्षा के दौरान उलझन मे ना पड़े और आसानी से UGC NET परीक्षा को पास कर सकें।
सेलेबस को एक साथ नहीं बल्कि टुकड़ो में रोज थोड़ा – थोड़ा करके पढ़ें
- आमतौर पर हमारे परीक्षार्थी यह भूल कर बैठते है कि, वे पूरे सेलेबस को एक साथ पढ़ने बैठ जाते है वो भी परीक्षा से कुछ समय पहले ही,
- इसीलिए हम, आप सभी परीक्षार्थियो को सलाह देंगे कि, आप सबसे पहले पूरे सेलेबस को एक नज़र मे देख लें,
- इसके बाद पूरे सेलेबस को छोटे – छोटे टुकड़ो मे तोड़ लें ,
- अब सेलेबस के टुकड़ो को नियमित तौर पर प्रत्येक दिन पूरा करें और
- अन्त में, आपको पता ही नहीं चलेगा कि, आपने कब सेलेबस पूरा कर लिया है और परीक्षा के लिए तैयार हो गया हैे जिसके बाद आप परीक्षा के लिए जा सकते है औऱ सफलता प्राप्त कर सकते है।
एक मस्त – मौला दिनचर्या बनायें
- आप सभी अभ्यर्थियो को परीक्षा की तैयारी के दौरान एक मस्त – मौला दिनचर्या बनानी चाहिए जिसमें मनोरंजन, दोस्तो से मिलना, परिवार के साथ समय व्यतीत करने जैसे मौलिक कामो के साथ ही साथ परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय हो ऐसा मस्त – मौला दिनचर्या का निर्माण कर सके।
Brief and Crispy Notes बनायें
- परीक्षा के दौरान कोशिश करें कि, आप खुद से भी Brief and Crispy Notes बनाते चलें जिसे परीक्षा से 2-3 घंटे पहले पढ़ने से आप पूरे सेलेबस को रिवाइज कर सकें लेकिन
- यहं पर आपको ध्यान रखना होगा कि, नोट्स सदैैव छोटे होने चाहिए क्योंकि आमतौर पर देखा गया है कि, परीक्षार्थी, नोट्स के नाम पर खुद अपनी एक किताब लिख देते है जो कि, ना केवल आपके ऊपर Additional Burden बन जाती है बल्कि परीक्षा से कुछ पहले किसी काम नहीं आती है इसीलिए कोशिश करें कि, नोट्स सदैव छोटे और 1 – 2 लाइन के हो ताकि आप मुख्य चीजों को तुरन्त याद कर सकें।
सप्ताह में कम से कम एक Mock Take a look at जरुर दें
- आपकी तैयारी सही दिशा में हो रही है या नहीं इसकी या फिर कहां पर आपको कितनी अधिक मेहनत करने की जरुरत है इसका पता लगाने के लिए आपको तैयारी के तौर सप्ताह के अन्त मे Mock Take a look at जरुरत लगाना चाहिए ताकि आप आसानी से अपनी तैयारी के स्तर को समझ सकें औरव उसी के अनुरुप तैयारी कर सकें।
धीरे – धीरे रिवीजन भी करते चलें तो बेहतर होगा
- यहां पर आपको बताना चाहते है कि, केवल पढ़ना ही परीक्षा पास करने के लिए पर्याप्त नहीं है बल्कि आपको धीरे – धीरे पढ़े हुए को रिवाईज भी करके चलना होगा ताकि आप आगे बढ़ते रहेे और पिछला भूले भी ना।
घबरायं नहीं
- परीक्षा के दौरान आपको खुद पर पूरा फोकस करना होगा,
- इस दौरान आपको नकारात्मक चीजों से दूर रहना होगा,
- आपको सकारात्मक चीजो के करीब रहना होगा और हंसी – खुशी के माहौल मे रहे,
- तैयारी के दौरान घबरायें नहीं बल्कि खुद पर आत्मविश्वास रखें और सफलता प्राप्त करें।
अन्त, इस प्रकार बताये गये कुछ टिप्स व ट्रिक्स को अपनाते हुए आप आसानी से नेट परीक्षा को पास कर सकते है और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
सारांश
इस लेख में हमने आप सभी अभ्यर्थियो को विस्तार से ना केवल यह बताया कि, How To Crack UGC NET बल्कि हमने आपको नेट परीक्षा को पास करने के कुछ असरदार टिप्स व ट्रिक्स के बारे में बताया ताकि आप आसानी से नेट परीक्षा को पास कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें तथा
लेख के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – How To Crack UGC NET
Is UGC NET straightforward to crack?
Is NET Examination powerful? Sure, the nationwide degree examination is difficult however candidates who put together a correct examine plan and UGC NET Preparation technique are in a position to crack the examination in first try. Additionally, it’s suggested that aspirants begin their preparation upfront and provides not less than 6 months to attain their objective.
Is it onerous to clear UGC NET examination?
Typically, the examination is of average issue in order that candidates of all ranges can reply the minimal variety of questions.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.