• Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Read a Biography

Biography of Celebrity you need know

अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब देना होगा छात्रों को पहले एंट्रेंस टेस्ट

February 6, 2023 By Nupur Leave a Comment

Agneepath Bharti Replace 2023: –नमस्कार दोस्तों भारतीय सेना में अग्नि वीरों की भर्ती के नियमों में कुछ बदलाव कर दिया गया है अब सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती लेने के लिए युवाओं को सबसे पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम(cee) की परीक्षा देना होगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा और बाद में मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जो भी उम्मीदवार इन तीनों चरणों को सफलता पूर्वक पार कर लेंगे उनका ही सेना में चयन किया जाएगा।

दोस्तों आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत सरकार बड़े पैमाने पर युवाओं को सेना में भर्ती करने का लक्ष्य रखा है इस योजना के अंतर्गत 4 साल के लिए युवाओं को सेना में सेवा देने का मौका दिया जाता है, जिससे युवाओं में देश के प्रति सेवा का भाव पैदा होगा और सेना के ऊपर वित्तीय बोझ को कम करने में भी कुछ मदद मिलेगी।

योजना से जुड़े महत्वपूर्ण  क्विक लिंक नीचे  हम मुहैया करा देंगे जिससे आप योजना से संबंधित अधिक जानकारी ले  सकते हैं, और देश की सेवा में आप अपना योगदान दे सकेंगे।

Agneepath Bharti Replace 2023-Spotlight

Scheme Identify Agneepath Scheme
Article Identify Agneepath Bharti Replace 2023
Article kind Newest Replace
Length of service 4 Years
Scheme Yr 2023
Launch Date 14 june 2022
Wage Rs 30000/month
Official web site CLICK HERE

Agneepath Bharti Replace 2023: अभी तक ये थे नियम-

दोस्तों भारतीय सेना ने शुक्रवार को विज्ञापन जारी करके भर्ती के लिए 3 चरणों की जानकारी दे दी है। अभी तक सेना में अग्निवीर योजना के जरिए भर्ती होने की प्रक्रिया तो  कुछ इस प्रकार ही थी लेकिन अब इसकी चरणों में कुछ फेरबदल कर दिया गया है, पुराने नियमों के तहत सबसे पहले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट देना रहता था। परंतु अब उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से कॉमन एंट्रेंस एग्जाम(CEE) की परीक्षा पास करने होगी इसके बाद ही उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट अथवा फिजिकल टेस्ट दे पाएंगे।

Indian Military JAG Syllabus 2023: Examination Sample, Choice Course of & Preparation Technique Verify Particulars!

बदलाव की यह रही कारण-

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस ने सन अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी प्रकाशित की की लागत और लॉजिस्टिक इंतजाम को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया में यह बड़ा बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि पहले की प्रक्रिया में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग होती थी, जिससे प्रशासनिक संसाधनों पर बहुत बड़ा असर पड़ जाता था। इतनी बड़ी भीड़ पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बल की आवश्यकता पड़ती थी साथ ही साथ भर्ती रैलियों में पर्याप्त मेडिकल स्टाफ भेजना पड़ता था इससे संबंधित विभाग पर अतिरिक्त बोझ आ जाता था।

अभी तक इतने युवा अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत चयन हुए हैं-

 ताजा रिपोर्ट की माने जाए तो अभी तक सेना में 19 हजार से अधिक अग्निवीर उम्मीदवारों की भर्ती की जा चुकी है और इसी वर्ष के मार्च तक लगभग 21000 युवाओं की भर्ती होने की संभावना जताई जा रही। अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव का असर लगभग 40,000 के आसपास उम्मीदवारों पर पड़ेगा जो वर्ष 2023-24 में सेना के लिए भर्ती देख रहे हैं।

 दोस्तों आपको जानकारी देते चलें की सेना में अलग-अलग शहरों के लिए कैंप लगाई जाती रहती हैं जहां आने वाले उम्मीदवारों की संख्या छोटे या बड़े शहरों से मिलाकर 50,000 से लेकर डेढ़ लाख तक होती है। इनमें से जो भी योग्य युवा रहते हैं, जिनका मेडिकल टेस्ट और एंट्रेंस एग्जाम तथा फिजिकल आदि सही रहता है उन्हें चयनित कर लिया जाता है।

अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब देना होगा छात्रों को पहले एंट्रेंस टेस्ट pic.twitter.com/vKbM3NOCYi

— Bihar Assist (@BiharHelp) February 6, 2023

अग्निवीर योजना के मुख्य बिंदु-

अग्नीपथ योजना देश की तीनों सेनाओं जल सेना थल सेना तथा वायु सेना के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता आधारित भर्ती प्रक्रिया है।

 अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाता है इन्हें 4 सालों के लिए  देश को सेवा देने का मौका दिया जाता है। इसके बाद युवाओं को सरकार द्वारा कुछ अतिरिक्त धन देकर छुट्टी दे दी जाती है फिर वह युवा अपने इस धन का इस्तेमाल अपने नए कारोबार अथवा अन्य किसी स्टार्टअप को शुरू करने में कर सकते हैं।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं  को रिटायर करने के बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25% युवाओं को सेना में स्थाई सेवा के लिए नियुक्त कर दिया जाता है।

 बाकी शेष जिन युवाओं को सेवा निर्मित कर दिया जाता है उन्हें अन्य विभागों में, अथवा सेवा के अन्य क्षेत्रों में कुछ रिजर्वेशन देकर सहयोग दिया जाता है।

(CEE)कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का उद्देश्य-

सेना के अधिकारियों का कहना है कि आधुनिकीकरण की तरफ  सेना बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है  भविष्य में नई तकनीक को सेना में शामिल किया जाएगा इसके इस्तेमाल के लिए जरूरी है कि सेना के पास पढ़े-लिखे सैनिक अधिक मात्रा में हो। उन्होंने कहा कि कॉमन एंट्रेंस एग्जाम को सबसे पहले कराने से यह फायदा होगा कि सेना के पास बेहतर और योग्य उम्मीदवार आएंगे जिन्हें बाद में फिजिकल फिटनेस के लिए परखा जाएगा यहां पर सफल होने के बाद ही उन्हें सेना में चयन के लिए ऑफर दिया जाएगा।

क्या है अग्निपथ योजना?

 भारत के तीनों सेनाओं में युवाओं को शामिल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई जिसे अग्निपथ योजना के नाम से जाना जाता है यह एक सरकारी योजना है जिसके तहत आवेदक उम्मीदवार को अग्निवीर पद के लिए भर्ती किया जाता है। अग्नीपथ योजना के अंतर्गत जितने भी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है उन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को 4 वर्ष के लिए भारतीय थल सेना वायु सेना तथा नौसेना के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी।Agneepath Bharti Update 2023

हालांकि यह भर्ती केवल 4 वर्ष के लिए ही होगी, 4 वर्ष बाद 75 फ़ीसदी युवाओं को घर को भेज दिया जाएगा और शेष बचे 25% युवाओं को उनके मेडिकल फिटनेस और अन्य मापदंडों के आधार पर सेना में अस्थाई सेवा के लिए नियुक्त कर दिया जाएगा। आपको बताते चलें दोस्तों वर्ष 2022 में 14 जून को केंद्र सरकार ने इस योजना का शुरूआत किया था।

अग्निवीर की कितनी होती है सैलरी?

 अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाता है सैलरी के रूप में इन्हें हर महीने ₹30000 दी जाएगी जिसमें से ₹9000 की कटौती करके उनकी सेवा निधि फंड में जमा कर दिया जाता है जब अग्निवीर को सरकार सेवा से मुक्त करती है तो जितने पैसे सेवा निधि फंड में जमा होते हैं उतना ही पैसा सरकार उसमें जमा करके सभी धन को युवाओं को वापस दे दिया जाता है जिससे भी युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं।

अग्नीपथ योजना के लिए कौन-कौन लोग पात्र है?

अग्नीपथ योजना का लाभ भी सभी युवा ले सकते हैं जिनकी उम्र 17.5 वर्ष पूरी हो चुकी है, इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा की अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए साथ ही साथ व युवा दसवीं का एग्जाम कम से कम 45% अंकों के साथ पास किया हुआ होना चाहिए। साथ ही सभी विषय में कम से कम 33 फ़ीसदी अंक का होना भी अनिवार्य होता है और आवेदक उम्मीदवार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए अर्थात सभी मापदंडों को पूरा करता हो वही इस योजना के पात्र है।

क्विक लिंक्स

FAQ’s-Agneepath Bharti Replace 2023

अग्नीपथ योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अग्निपथ योजना में भर्ती होने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, इसके लिए आपको समय-समय पर आधिकारिक पोर्टल पर जाकर विभाग द्वारा निकाली गई रिक्तियों के बारे में जानकारी लेनी होगी रिक्तियों का विज्ञापन जारी होने के बाद आप अधिकारी वेबसाइट पर ही आवेदन कर सकते हैं।

अग्नीपथ योजना कितने वर्षों के लिए वैलिड होती है?

अग्निपथ योजना तो कितने वर्षों के लिए है यह निश्चित नहीं है परंतु अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवा केवल 4 साल ही सेवा दे सकते हैं इसके बाद उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जाता है।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत कहां भर्ती हो सकते हैं?

अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवा देश की तीनों सेनाओं यानी जल सेना, थल सेना तथा वायु सेना आदि में भर्ती हो सकते हैं इसके लिए उन्हें भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद आवेदन करके परीक्षा देना होता है यदि वे इन सभी प्रक्रियाओं में सफल होते हैं तो उन्हें जॉइनिंग का ऑफर लेटर भेज दिया जाता है।

Wiki Biography

  • Agneepath Bharti Replace 2023-Spotlight
  • Agneepath Bharti Replace 2023: अभी तक ये थे नियम-
    • बदलाव की यह रही कारण-
    • अभी तक इतने युवा अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत चयन हुए हैं-
    • अग्निवीर योजना के मुख्य बिंदु-
    • (CEE)कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का उद्देश्य-
    • क्या है अग्निपथ योजना?
    • अग्निवीर की कितनी होती है सैलरी?
    • अग्नीपथ योजना के लिए कौन-कौन लोग पात्र है?
  • क्विक लिंक्स
    • FAQ’s-Agneepath Bharti Replace 2023
    • अग्नीपथ योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
    • अग्नीपथ योजना कितने वर्षों के लिए वैलिड होती है?
    • अग्निपथ योजना के अंतर्गत कहां भर्ती हो सकते हैं?
    • Related posts:

Related posts:

1000 और 2000 रुपये के नोटों को लेकर RBI ने दी बड़ी जानकारी, 1 जनवरी से होगा ये बड़ा बदलाव! फ्री स्मार्टफोन को लेकर महिलाओं का सपना होगा पूरा, सरकार लेने जा रही है बड़ा फैसला? 2.25 लाख पदो पर शिक्षको की भर्ती हेतु 1 माह के भीतर जारी होगा भर्ती विज्ञापन, PM Yasasvi Scheme 2023:-सरकार देशभर के छात्रों को 1.25 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दे रही है जाने पूरी प्रक्रिया है यहां आवेदन करें
See also  Mitsubishi Ralliart Concept, the first teaser photo of the prototype

Filed Under: News

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Recent Posts

  • Guided tour of Steven Spielberg’s € 130 million super-yacht
  • WBSCTE 5th Semester Result 2023 Link, Check Online @webscte.co.in
  • Brett Waterman Married, Wife, Age, Height, Net Worth, Wikipedia-Bio.
  • SSC GD Physical Test Admit Card 2023 Link, PST/PET Date
  • बेरोजगारी भत्ता की लिस्ट में नाम चेक करें जिनको पैसा मिलना है उनका नाम आ गया है

Copyright © 2023 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in